Tuesday , April 23 2024

फ्लोरेंस शपथ लेकर नर्सों ने मनाया अंतरराष्‍ट्रीय नर्सेज दिवस

केजीएमयू में आयोजित किया गया समारोह

लखनऊ। आधुनिक नर्सिंग की जनक फ़्लोरेंस नाइट एंगल के जन्म दिन 12 मई को अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप मे मनाया जाता है , इसी के क्रम मे राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू द्वारा रविवार को मैट्रन कार्यालय में नर्सेज दिवस का आयोजन किया गया।

 

वरिष्ठ मात्रिका क्रिस्टीना सिंह,  मैट्रन रईसा, सहायक नर्सिंग अधीक्षक मधू व संघ की अध्यक्ष मंजीत कौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर फ़्लोरेंस नाइटिंगल की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात सभी के द्वारा फ़्लोरेंस शपथ ली गयी। उपाध्यक्ष पूजा अवस्थी ने फ़्लोरेंस नाइटिंगल के जीवन पर वृतान्त,  कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम मे नर्सेज संघ के समस्त पदाधिकारियों सहित चिकित्सा विश्वविद्यालय की तमाम नर्सेज मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय नर्सेज संघ के सचिव सत्येन्द्र सिंह द्वारा समाज मे नर्सेज की उपयोगिता व महत्व के बारे बताया गया, उनके साथ-साथ सभी नर्सेज ने फ़्लोरेंस नाइट एंगल के क़दमों पर चलते हुये आजीवन मरीज़ों की सेवा व समाज मे जनहित कार्यों के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया।