-समारोह में कोविड के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा आवश्यक

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में लगाए गए प्रतिबंधों में अब कुछ संशोधन करते हुए शादी समारोह व अन्य आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को और घटा दिया गया है अब ऐसे आयोजनों में एक समय में 25 अतिथियों से ज्यादा की अनुमति नहीं मिलेगी।
ज्ञात हो अब तक खुले स्थान पर शादी-विवाह आयोजित करने पर 100 व्यक्तियों तथा बंद स्थान पर समारोह के आयोजनों में 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी जिसे अब घटाकर 25 कर दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा 18 मई को सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि समारोहों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
पत्र में कहा गया है कि अब बंद स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रित अतिथियों को ही शामिल किया जा सकता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times