-ब्रजेश पाठक ने किया महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के नवीन कार्यालय का लोकार्पण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तीव्र सुधार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए राजधानी लखनऊ में महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के नवीन कार्यालय का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गोमतीनगर, विभूति खंड स्थित किसान बाजार के द्वितीय तल पर किया गया।
उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यालय का लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विस्तार, सीटों में बढ़ोत्तरी, अधोसंरचना विकास, एवं संस्थानों के प्रभावी संचालन के लिए यह नया कार्यालय एक मजबूत प्रशासनिक तंत्र प्रदान करेगा। उन्होंने इसे “चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता को नई ऊँचाई देने वाला महत्वपूर्ण कदम” बताया।
नवीन कार्यालय के माध्यम से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों की निगरानी, मूल्यांकन और संचालन और अधिक सुव्यवस्थित रूप से हो सकेगा। इससे निर्णय प्रक्रियाएं तेज होंगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन की गति को बल मिलेगा।
इस अवसर पर विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष, महानिदेशक एवं सचिव चिकित्सा शिक्षा अपर्णा यू. सहित वरिष्ठ अधिकारियों, चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times