-संडीला स्थित स्कूल की लैब में इस्तेमाल होने वाली गैस को बाहर फेंकने की बात कही जा रही, कारणों का पता लगाया जा रहा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संडीला (हरदोई) के एक प्राइवेट स्कूल में केमिकल से निकली गैस की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की खबर है, कुछ बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर बतायी गयी है, गैस की चपेट में आये बच्चों में नौ बच्चों को शाम पौने चार बजे लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है, यहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संडीला के संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में आज 20 नवम्बर को सुबह लगभग 10 बच्चे अचानक केमिकल से निकली गैस से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, बताया जाता है कि स्कूल की प्रयोगशाला में इस्तेमाल हुए केमिकल को टॉयलेट में फेंकने के बाद उसमें से निकली गैस क्लास रूम तक पहुंच गयी, जिससे बच्चे बेहोशी जैसी स्थिति में पहुंचने लगे, बच्चों को खांसी, सांस लेने में परेशानी, सिर चकराने और उल्टी होने लगी। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कम्प मच गया, स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, इस बीच बच्चों के अभिभावकों तक घटना की खबर पहुंचते ही वे स्कूल पहुंच गये और अपने-अपने बच्चों को देखना शुरू किया।
घटना के कारणों की जानकारी के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और गैस के रिसाव के कारणों को पता कर रहे थे। कुछ लोगों को मानना है कि गैस का रिसाव औद्योगिक इकाई से हुआ है। फिलहाल अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं सभी बिदुंओं की जांच कर रही है।
मइस बीच केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ केके सिंह ने जानकारी दी है कि संडीला के संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में हुई गैस लीक की घटना में कई बच्चे शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि नौ बच्चों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, ये सभी बच्चे होश में तो थे, लेकिन साथ ही वे भ्रम जैसी की स्थिति में नजर आ रहे थे। यहां भर्ती छात्राओं में लायबा नूर (16), अंजली (14), निहारिका (14), दीपाली कनौजिया (15), एल्मा (15) अनुष्का (14) स्तुति (16), वरुणिका (15) और दिव्यानी (15) शामिल हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times