-पदीय दायित्व का यथोचित निर्वहन न करने में एक डाटा इंट्री ऑपरेटर भी सेवा से बर्खास्त

सेहत टाइम्स
लखनऊ। नौकरी को खिलवाड़ बनाने वाले उत्तर प्रदेश के नौ चिकित्साधिकारियों और एक कर्मचारी को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी की तैनाती लखनऊ, बरेली और हाथरस जिलों में थी। नौ चिकित्साधिकारियों द्वारा लम्बे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा इन चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त लखनऊ में जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर को भी पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के चलते बर्खास्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिन चिकित्सा अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं उनमें (1.) बरेली में सीएमओ के अधीन कार्य करने वाले एक चिकित्साधिकारी, (2.) बरेली के जिला महिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्साधिकारी (3.)हाथरस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौ के चिकित्साधिकारी, (4.) हाथरस के जिला महिला चिकित्सालय में तैनात एनेस्थेटिस्ट, (5.) हाथरस के जिला महिला चिकित्सालय के चर्म रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त जनपद लखनऊ में कार्यरत 4 चिकित्साधिकारियों (1.) चिकित्साधिकारी, अर्बन पी०एच०सी०, नीलमथा (2.) चिकित्साधिकारी, अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कल्लन खेड़ा (3.) चिकित्साधिकारी, अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, चौपटिया तथा (4.) चिकित्साधिकारी, अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर कटरा विजनवेग को बिना उच्चाधिकारियों को सूचित किये बगैर चिकित्सा इकाई से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के चलते सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसी प्रकार कार्यालय क्षय रोग अधिकारी, लखनऊ में तैनात एक डाटाइंट्री ऑपरेटर को भी अपने पदीय दायित्वों का यथोचित निर्वहन न करने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times