Wednesday , April 24 2024

छह वरिष्‍ठ परामर्शदाताओं को नये साल का तोहफा, बनाये गये मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक

-डॉ आरके गुप्‍ता बनाये गये बलरामपुर अस्‍पताल के नये सीएमएस
डॉ आरके गुप्‍ता

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्‍पताल सहित विभिन्‍न अस्‍पतालों में तैनात छह वरिष्‍ठ परामर्शदाताओं को उसी अस्‍पताल का मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाया है। डॉ आरके गुप्‍ता को बलरामपुर अस्‍पताल का मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक बनाया गया है, डॉ गुप्‍ता वर्तमान में इसी अस्‍पताल में वरिष्‍ठ परामर्शदाता के रूप में कार्य कर रहे थे।

डॉ गुप्‍ता के साथ ही जिन अन्‍य पांच चिकित्‍साधिकारियों को नयी जिम्‍मेदारी दी गयी है उनमें उन्नाव जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ वीके सिंह को पंडित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय साढ़ामऊ लखनऊ का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तैनात किया गया है, हालांकि डॉ वीके सिंह वर्तमान में भी इसी पद पर सम्‍बद्ध थे। इसके अलावा जिला चिकित्सालय जौनपुर के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ अनिल कुमार शर्मा को वहीं जिला चिकित्सालय जौनपुर का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है, जबकि गाजीपुर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ निसार अहमद को उसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।

आदेश के अनुसार हमीरपुर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ विनय प्रकाश को हमीरपुर जिला चिकित्सालय में ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया है तथा महाराजगंज जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ अमरेंद्र कुमार राय को महाराजगंज के जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।