-केजीएमयू में आयोजित सीएमई कम वर्कशॉप में जापान से आये विशेषज्ञ सहित अन्य ने दिये व्याख्यान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेज-2 चिकित्सालय के अष्ठम् तल स्थित सभागार में किटिकल केयर मेडिसिन विभाग, केजीएमयू एवं सोसाइटी ऑफ प्रीसिजन मेडिसिन एवं इंटेसिव केयर, भारत के संयुक्त तत्वावधान में Precision Temperature Management with IVTM : Transforming Neuro Critical Care विषय पर एक CME cum Workshop का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जापान के प्रो० शोजी याकोबोरी ने High Quality TTM and Neuroprotection (TBI, Stroke, SAH, ect) विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रो० याकोबोरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आघातजन्य मस्तिष्क चोट (TBI) को विश्व स्तर पर मृत्यु दर और रूग्णता के एक महत्वपूर्ण कारणों के रूप में जाना जाता है। आघातजन्य मस्तिष्क चोट के रोगियों में प्रतिकूल परिणामों को कम करने के लिए, शोधकर्ताओं द्वारा TBI उपचार में नवाचार के लिए व्यापक प्रयास किए गए। कई बुनियादी और नैदानिक अध्ययनों एवं शोधों के परिणामों के साथ आज चिकित्सीय हाइपोथर्मिया सहित लक्षित तापमान प्रबंधन को न्यूरोप्रोटेक्टिव उपचार के सम्भावित विकल्प के रूप में पहचान मिली है एवं अस्पताल में भर्ती रोगियों के जीवन बचाने की सम्भावनाओं में भी सुधार हुआ है।
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि सीएमई में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त किटीकल केयर, इंटेसिव केयर, न्यूरो एनेस्थिसिया, न्यूरो किटीकल केयर, न्यूरोलोजी, न्यूरो सर्जरी आदि विधाओं के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग कर अपने कार्य एवं शोध अनुभवों को साझा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत, केजीएमयू की कुलपति एवं इस कार्यक्रम की संरक्षक प्रो० सोनिया नित्यानंद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, गांधी स्मारक एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, प्रो० बी०के०ओझा, चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० सुरेश कुमार, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सी०एम०ई० के आर्गेनाईजिंग चेयरपर्सन, प्रो० हैदर अब्बास, सी. एम.ई. के सह-आर्गेनाईजिंग, चेयरपर्सन, प्रो० क्षितिज श्रीवास्तव, ऑर्गेनाईजिंग सिक्रेटरी एवं किटीकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो० अविनाश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस अवसर पर मंच पर उनके साथ प्रो० शोजी याकोबोरी, जापान, प्रो० आशीष बिन्द्रा, न्यूरो एनेस्थिसिया, जे.पी.एन. एपेक्स ट्रॉमा सेण्टर, एम्स, नई दिल्ली, प्रो० दीपक गुप्ता, न्यूरो सर्जरी विभाग, जे.पी.एन. एपेक्स ट्रामा सेण्टर, एम्स, नई दिल्ली मौजूद रहे। इस अवसर पर केजीएमयू की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने आयोजक मण्डल को इतने महत्त्वपूर्ण विषय पर सी.एम.ई. कम वर्कशाप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।


एक अन्य वक्ता प्रो० आशीष बिन्द्रा, न्यूरो एनेस्थिसिया विभाग, जे.पी.एन. एपेक्स ट्रामा सेण्टर, एम्स नई दिल्ली, द्वारा Targeted Temperature Management : Current Evidence and Future Perspectives पर अपने विचार रखे गये। जबकि प्रो० दीपक गुप्ता, न्यूरो सर्जरी विभाग, जे.पी.एन. एपेक्स ट्रामा सेण्टर, एम्स, नई दिल्ली ने Management of refractory Intracranial Hypertension-India experience with Eurotherm3235 and Future of hypothermia in severe TBI पर व्याख्यान दिया।
किटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सी.एम.ई. के आर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी, प्रो० अविनाश अग्रवाल द्वारा सी.एम.ई. की उद्घाटन टिप्पणी एवं कार्यशाला का अवलोकन प्रस्तुत किया गया। प्रो० अविनाश अग्रवाल ने सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह सी.एम.ई. कम वर्कशॉप हमारे ज्ञान को विस्तार देने, नवीनतम अनुसंधान और तकनीकों पर चर्चा करने तथा आपसी संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने का एक उत्तम मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह सत्र सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक होगा। इस सी.एम.ई. कम कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को Precision Temperature Management with IVTM : Transforming Neuro Critical Care गहन जानकारी प्रदान करना और व्यावहारिक दृष्टिकोण से इसकी समझ विकसित करना है। सत्र के दौरान, हम प्रमुख सिद्धांतों, नवीनतम् अनुसंधानों और प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगें। हमें विश्वास है कि इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान और अंर्तदृष्टि हमारे कार्यक्षेत्र में सकारात्मक योगदान देंगे। इसके अतिरिक्त प्रो० अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि ग्रीष्मकाल में बढ़ते हुए तापमान के कारण हीट स्ट्रोक के साथ मल्टीपल आर्गन फेल्योर के मरीजों में तापमान नियंत्रित कर मरीजों का जीवन बचाने में Precision Temperature Management with IVTM की विधा की अहम भूमिका होगी।
