-मातृ एवं शिशु रेफरल हॉस्पिटल में अव्यवस्था की मिली शिकायत पर लिया संज्ञान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पद स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल हॉस्पिटल में गर्भवती के इलाज में गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शिकायत की है। डिप्टी सीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
ज्ञात हो 11 जून को जानकीपुरम निवासी 25 वर्षीय गर्भवती महिला को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई। परिजन गर्भवती को लेकर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में पहुँचे। परिजन का आरोप है कि इमरजेंसी में दो घंटे तक किसी भी डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा, जबकि गर्भवती को भीषण दर्द और रक्तस्राव हो रहा था। इस दौरान कई बार डॉक्टरों से फरियाद की, पर सुनवाई नहीं हुई। काफी देर बाद डॉक्टर आईं। जांच के बाद मिसकैरेज की जानकारी दी।
परिजन का आरोप हैं कि बिना बेहोशी दिए, इलाज की प्रक्रिया की। इस दौरान मरीज दर्द से कराह रही थीं। लेबर रूम में गंदगी थी। डॉक्टर भी समय पर राउंड नहीं ले रही हैं। गड़बड़ियों से दुखी परिजन ने मरीज की छुट्टी करा ली। परिजन ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शिकायत की। डिप्टी सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने संस्थान की निदेशक से रिपोर्ट तलब की है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि गर्भवती के इलाज में लापरवाही व अव्यवस्था की जांच होगी। उन्होंने एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये हैं तथा कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।