Thursday , April 25 2024

रविवार को यूपी में और बिगड़े हालात, 31 मौतों के साथ ही 4164 नये मरीज मिले

-प्रदेश के डीजी स्‍वास्‍थ्‍य और मेदांता के निदेशक भी संक्रमण की चपेट में

-प्रदेश में सर्वाधिक 8 मौतें व 1129 नये मरीज मिले राजधानी लखनऊ में

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते उत्तर प्रदेश में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, रविवार 4 अप्रैल को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में पूरे उत्तर प्रदेश में जहां 4164 नए कोरोना रोगी पाए गए हैं वही 31 लोगों की मौत का भी समाचार है। प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित लखनऊ है लखनऊ में 1129 नए केस व 8 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में चार, कानपुर नगर में तीन, वाराणसी में दो, रायबरेली में दो, गाजीपुर में दो तथा गोरखपुर, आगरा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, देवरिया, इटावा, सीतापुर, फर्रुखाबाद व बहराइच में एक-एक मृत्यु का समाचार है। आज जो संक्रमित पाये गये हैं, उनमें प्रदेश के चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी सहित उनके स्‍टाफ के दो और लोग तथा मेदान्‍ता हॉस्पिटल के डाइरेक्‍टर डॉ राकेश कपूर भी शामिल हैं।

जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में पाए गए 4164 नए कोरोना मरीजों में लखनऊ में 1129, प्रयागराज में 397, वाराणसी में 453, कानपुर नगर में 235, गोरखपुर में 121, गाजियाबाद में 65, गौतम बुद्ध नगर में 61, मेरठ में 98, बरेली में 70, मुरादाबाद में 69, अलीगढ़ में 18, झांसी में 93, आगरा में 52, सहारनपुर में 34, मुजफ्फरनगर में 51, बाराबंकी में 50, बलिया में 42, लखीमपुर खीरी में 45, मथुरा में 68, शाहजहांपुर में 20, जौनपुर में 57, देवरिया में 15, बुलंदशहर में 33, आजमगढ़ में 24, हरदोई में 21, रायबरेली में 25, महाराजगंज में 13, इटावा में 13, रामपुर में 28, प्रतापगढ़ में 21, बस्ती में 15, गाजीपुर में 26, गोंडा में 34, सुल्तानपुर में 52, सोनभद्र में 16, चंदौली में 40, बिजनौर में 23, सीतापुर में 16, उन्नाव में 28, फर्रुखाबाद में 14, अमरोहा में 23, बहराइच में 20, बदायूं में 16, फिरोजाबाद में 32, सिद्धार्थनगर में 16, जालौन में 17, बांदा में 22, अमेठी में 10, शामली में 17, ललितपुर में 61, औरैया में 16, संत कबीर नगर में 18, कन्नौज में 15, मिर्जापुर में 15, संभल में 11, मऊ में 16, बलरामपुर में 34, भदोही में 23, चित्रकूट में 14, कानपुर देहात में 12, अंबेडकरनगर में 13 मरीजों के अलावा शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या इकाई में अथवा शून्‍य है। इस दौरान 863 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 19738 है।