यूनिटी लॉ एण्ड डिग्री कालेज ने मनाया यूनिफेस्ट 2018
लखनऊ. राजधानी के आईआईएम बाई पास रोड स्थित यूनिटी लॉ एण्ड डिग्री कालेज में दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव यूनिफेस्ट 2018 संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे मिस रतीशा बजाज मौजूद रहीं. रैंप शो और फेट से सभी आमंत्रित अतिथि का मनोरंजन हुआ। रैंप शो मे मिस्टर यूनिफेस्ट का खिताब यूनिटी डिग्री कालेज के सिद्धार्थ यादव (एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर) एण्ड मिस यूनिफेस्ट का खिताब सुमैया (एलएलबी प्रथम सेमेस्टर) को मिला.
समारोह में मेधावी छात्र/छात्राओं को न्यायमूर्ति डीके अरोरा, न्यायमूर्ति अनिल कुमार, न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय, न्यायमूर्ति महेंद्र दयाल, न्यायमूर्ति रघुवेन्द्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिन्हें पुरस्कृत किया गया उनमें एलएलबी टॉपर वैभव शर्मा, बेस्ट स्टुडेंट ऑफ़ द लॉ आयुष सरन, बीबीए टापर रिजा अली, बेस्ट स्टुडेंट ऑफ़ द बीबीए अजीम जहरा, बीएड टॉपर नादा फहीम, बेस्ट स्टुडेंट ऑफ़ द बीएड उरूज बानो, बीकॉम.टापर नौशीन, बेस्ट स्टुडेंट ऑफ़ द बीकॉम रहमान हसन काजमी, बीटीसी टापर शदमा खान, बेस्ट स्टुडेंट ऑफ़ द बीटीसी प्रभात सिंह तथा बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द कालेज बाकर माहेसिन बीएड शामिल थे. इसके अतिरिक्त स्टाफ में गोकुल सिंह यादव ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट तथा बेस्ट बडिंग लॉयर ऑफ़ द कॉलेज सोनोबर किदवयी को पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, संयुक्त सचिव सुमाना जफर, कॉलेज की मुख्य संयोजक समीना जावेद, ट्रेजरार यूनिटी टेक्निकल इंस्टिटयूट नदीम मुर्तजा, संयोजक असमा जावेद तथा प्रबन्ध समिति की सदस्य नाजिया मुर्तजा व कॉलेज के प्राचार्य प्रो.डा.एबी सिदिदक, उप प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डा.एबी सिददीकी ने दिया.