-अत्याधुनिक मशीनों से लैस क्लीनिक में आंखों की जांच भी करायी

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने आज 19 जनवरी को विकास नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आस्था अग्रवाल के आई केयर क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। उन्होंने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर बृजेश पाठक ने अपनी आंखों की जांच करवाई।
डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा इस क्लीनिक में नेत्र रोग परामर्श एवं परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लीनिक को अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया गया है, साथ ही चश्मे इत्यादि की भी व्यवस्था है।

बृजेश पाठक ने डॉ आस्था अग्रवाल को क्लीनिक के लिए शुभकामनायें दीं। इस मौके पर विधायक अवधेश सिंह, डॉ नरेन्द्र अग्रवाल, निर्वाण हॉस्पिटल के डॉ एचके अग्रवाल, डॉ दीप्तांशु अग्रवाल, डॉ एसडी अग्रवाल, डॉ प्रांजल अग्रवाल सहित अनेक चिकित्सक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times