लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक हॉस्पिटल इंफेक्शन कन्ट्रोल कमेटी बनाई गयी है। जिसकी प्रथम बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो मदन लाल ब्रह्म भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।कमेटी के अध्यक्ष किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसएन संखवार एवं सचिव प्रो. अमिता जैन, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग है तथा इन्फेक्शन कन्ट्रोल अधिकारी प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल है। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ यांत्रिक विभाग के अधिकारियों द्वारा भी भाग लिया गया।
बैठक में हाईजीन एंड सैनीटेशन, प्रीवेन्शन एंड कंट्रोल ऑफ हॉस्पिटल एक्वायर्ड इन्फेक्शन, रेगुलर ट्रेनिंग ऑफ इम्प्लाइज, क्लीनिंग डिसइन्फेक्शन एंड स्टरलाइजेशन पॉलिसी, हॉस्पिटल एन्वॉयरमेंट एंड बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, एंटी माइक्रोबॉयल प्रोग्राम और सेफ्टी ऑफ हेल्थ केयर वर्कर पर चर्चा हुई।
बैठक में कुलपति ने कहा कि इस कमेटी की आवश्यकता चिकित्सा विश्वविद्यालय में हाईजीन एंड सैनीटेशन के साथ विश्वविद्यालय को साफ रखने में सहयोग प्रदान करने तथा मच्छरों के लार्वा पर निगरानी रखने की भी होगी ताकि वेक्टरजनित रोग चिकित्सा विश्वविद्यालय में न पनपने पायें।