Saturday , July 27 2024

लखनऊ का कोरोना मीटर फि‍र 900 पार, फार्मेसी अधिकारी सहित 15 की मौत, डॉ टी एन ढोल भी कोरोना पॉजिटिव

-नये 924 मरीजों में गोमती नगर में सर्वाधिक 48, इंदिरा नगर में 41

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप जबरदस्‍त रूप से व्‍याप्‍त है, बीते 24 घंटों में 924 नये रोगी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस तरह पिछले कई दिनों से राज्‍य के दूसरे जिलों की अपेक्षा लखनऊ का आंकड़ा कई गुना ज्‍यादा बढ़ा हुआ है।  सीएमओ कार्यालय के अनुसार इन 24 घंटों में लखनऊ के 11 रोगियों व अस्‍पताल में भर्ती बाहर के जिलों के चार लोगों सहित कुल 15 लोगों की मौत हुई है।

मृतकों में मेडिकल कॉलेज बहराइच में कार्यरत प्रभारी अधिकारी फार्मेसी रणवीर सिंह भी शामिल हैं। राजकीय फार्मेसिस्‍ट संघ के सुनील यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फार्मेसिस्‍ट संघ के  पूर्व मंडलीय सचिव देवी पाटन मंडल रह चुके रणवीर सिंह का आज लखनऊ में कोरोना से स्वर्गवास हो गया है। उन्‍होंने राजकीय फार्मेसिस्‍ट संघ की ओर से रणवीर सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है।

डॉ टीएन ढोल भर्ती, चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ एके भट्ट हुए डिस्‍चार्ज

संजय गांधी पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ टी एन ढोल भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, डॉ ढोल एसजीपीजीआई में भर्ती हैं, उन्‍हें 2 सितम्‍बर को भर्ती किया गया है, इसके अलावा संस्‍थान के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ एके भट्ट को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। नये रोगियों में सबसे ज्‍यादा गोमती नगर में 48, इंदिरा नगर में 41, रायबरेली रोड में 37, चिनहट में 33, आलमबाग में 31, तालकटोरा में 27, मड़ियांव में 27, ठाकुरगंज में 26, अलीगंज में 25, जानकीपुरम में 25, विकासनगर में 23, आशियाना में 21, कैण्ट में 21, कृष्णानगर में 20 हजरतगंज में 18, महानगर में 18, चौक में 18, नाका में 18, हसनगंज में 11, पारा में 11, सहादतगंज में 11, गोमती नगर विस्तार में 11 इत्यादि सहित कुल 924 रोगी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज कुल 606 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 4163 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 153 मरीजों द्वारा स्वास्‍थ्‍य संबंधी परामर्श लिया गया। सीएमओ के अनुसार हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अब तक कुल 19410 लोगों को होम आईसोलेशन में रखा जा चुका है इनमें 13756 लोगों ने अपना होम आईसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया है, इस समय 5705 होम आईसोलेशन में हैं।