–सर्दी-कोहरे के चलते खराब हुए मौसम से प्रदेश में लगे यात्रा प्रतिबंधों का हवाला देते हुए स्थगित की गयी है परीक्षा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की सीबीटी आधारित सिस्टर ग्रेड-2 की आगामी 28 दिसम्बर को होने वाली भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जायेगी।
लोहिया संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि सर्दी-कोहरे के चलते खराब हुए मौसम को देखते हुए प्रदेश में आज (21 दिसम्बर) से लागू यात्रा प्रतिबंधों के दृष्टिगत 28 दिसम्बर को होने वाली सिस्टर ग्रेड-2 की भर्ती परीक्षा को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
ज्ञात हो इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश से बाहर के राज्यों में बनाये जाने को लेकर विरोध के स्वर भी मुखर हो रहे थे, जिस पर कल 20 दिसम्बर को संस्थान की ओर से स्थिति को स्पष्ट भी किया गया था। फिलहाल परीक्षा स्थगित होने के बाद अब लोगों की निगाह इस पर लगी हैं कि भविष्य में जब भी इस परीक्षा की नयी तारीख घोषित होगी तब भी परीक्षा का शेड्यूल यही रहेगा या फिर इसमें बदलाव आयेगा।