Saturday , November 23 2024

लोहिया कोविड हॉस्पिटल में लिक्विड गैस प्‍लांट शुरू, सीटी स्‍कैन भी जल्‍द

-सातवें वेतन आयो‍ग के हिसाब से वेतन जल्‍द ही लागू होगा : सुरेश कुमार खन्‍ना

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित डॉ राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय में बने कोविड चिकित्सालय में लिक्विड ऑक्‍सीजन प्‍लांट शुरू हो गया है, यहां सीटी स्कैन की सुविधा भी जल्द मिलेगी।

यह घोषणा चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 6 जनवरी को यहां लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट एवं अपग्रेडेड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड सिस्टम का लोकार्पण करते हुए की। श्री खन्ना ने यह भी आश्वासन दिया कि‍ लंबित सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्द लागू किया जाएगा। इस मौके पर अच्छा कार्य करने वाले पांच चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया। जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें आईसीयू इंचार्ज डॉ आई सरन, एच डी यू इंचार्ज डॉ सुजीत राय, सह नोडल अधिकारी डॉ केके यादव, डॉ अरविंद कुमार सिंह तथा ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ वीके शर्मा शामिल हैं।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके सिंह द्वारा कोविड काल के दौरान अस्पताल द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर राजन भटनागर, नोडल अधिकारी डॉ पीके दास तथा अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रीकेश सिंह द्वारा दिया गया।