Friday , March 29 2024

केजीएमयू के प्रो शैलेन्द्र सक्सेना को टीचर्स ग्लोरी अवार्ड

जैविक विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान तथा संबंधित अध्ययनों में उत्कृष्ट अनुसंधान एवं अनुकरणीय योगदान के लिए किया गया सम्‍मानित
प्रो शैलेन्द्र सक्सेना

 

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। जैविक विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान तथा संबंधित अध्ययनों में उत्कृष्ट अनुसंधान एवं अनुकरणीय योगदान के लिए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्‍वविद्यालय के सी.एफ.ए.आर. के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र सक्सेना को टीचर्स ग्लोरी अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान मुम्बई में आयोजित 15वें वर्ल्ड एजुकेशन समिट के मौके पर प्रदान किया गया।

मुंबई के बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में बीती 21-22 नवंबर को आयोजित दो दिवसीय वर्ल्ड एजुकेशन समिट के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग बन्धु के सचिव राकेश शर्मा तथा राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज़ बसर के कुलपति डॉ. ए. अशोक, द्वारा के.जी.एम.यू. के प्रोफेसर शैलेन्द्र सक्सेना को टीचर्स ग्लोरी अवार्ड दिया गया।

दो दिवसीय वर्ल्ड एजुकेशन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को उत्तराखंड सरकार के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मणिपुर सरकार के मंत्री ठोकचोम राधेश्याम, नागालैंड सरकार के मंत्री तेमेन इम्ना, उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने मिलकर किया। इस अवसर पर फ्रांस दूतावास के फिलिप गलियन भी मौजूद थे।

शिखर सम्मेलन में दुनिया भर में जैव चिकित्सा विज्ञान में नवाचार, शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों, नए प्रयोगों और नई तकनीकों, स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास, ई लाइब्रेरी, ई कन्टेन्ट आदि पर चर्चा हुई।