लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लालबत्ती गुल करने का फैसला भले ही आगामी 1 मई से लागू होना हो लेकिन अपने वाहन से लालबत्ती हटाने का सिलसिला शुरू हो चुका है, इसी क्रम में किंग जॉज चिकित्सा विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा दी।
कुलपति कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने के प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे जहां वीआईपी कल्चर खत्म होगा वहीं दूसरी ओर आम जनता को भी यह महसूस होगा कि जो लोग संवैधानिक और प्रशासनिक पदों पर बैठे हैं, वे जनता की सेवा के लिए हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाला है।