-सर्जरी विभाग में प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त प्रो विनोद जैन के कार्यों को मिला सम्मान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ विनोद जैन को केजीएमयू ने ऑनरेरी प्रोफेसरशिप पद से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह पद पूरी तरह से अवैतनिक है, तथा इसकी कार्यावधि तीन वर्ष है। केजीएमयू में कौशल विकास, योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा, सॉफ्ट स्किल विकास और पैरामेडिकल विज्ञान के क्षेत्र में कार्यों की शुरुआत प्रो जैन का अहम योगदान है।
केजीएमयू प्रशासन ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि पैरामेडिकल साइंसेज़ फैकल्टी और सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किल डेवलपमेंट में फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स के साथ सालाना 15 घंटे टीचिंग, ट्रेनिंग और एकेडमिक इंटरेक्शन करना होगा, इसमें से कम से कम एक-तिहाई ऑफलाइन मोड में होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त KGMU के पैरामेडिकल साइंसेज़ फैकल्टी और सेंटर फॉर एडवांस्ड स्किल डेवलपमेंट में टीचिंग और ट्रेनिंग एक्टिविटीज़ को बढ़ावा देने और बेहतर बनाने में योगदान, ताकि कॉम्पिटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट दिया जा सके।
प्रशासन का कहना है कि ऑनरेरी प्रोफेसर के तौर पर, डॉ विनोद जैन PG और PhD थीसिस के लिए को-गाइड के तौर पर काम कर सकते हैं और KGMU फैकल्टी के लीड इन्वेस्टिगेटर के साथ को-इन्वेस्टिगेटर के तौर पर एक्सटर्नल फंडिंग के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट भी जमा कर सकते हैं।


