Wednesday , October 1 2025

मूल वैज्ञानिकों व चिकित्सकों के बीच सहयोग बढ़ाकर ही प्रभावी ट्रांसलेशनल रिसर्च संभव

-केजीएमयू के सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ने मनाया स्थापना दिवस

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ने अपना स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में सीएसआईआर-सीडीआरआई की चीफ़ साइंटिस्ट डॉ. ऋतु त्रिवेदी ने “हेल्थ, हार्मोन्स एंड होप” विषय पर स्थापना दिवस व्याख्यान दिया। उन्होंने दवा खोज (Drug Discovery) में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी प्रयोगशाला से विकसित कई उत्पाद अब व्यावसायिक रूप से उपलब्ध हैं और समाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

इस अवसर पर कुलपति पद्मश्री प्रो. सोनिया नित्यानंद ने मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों और शोधार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मूलत: वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के बीच सहयोग बढ़ाकर ही उच्च सामाजिक प्रभाव वाला ट्रांसलेशनल रिसर्च संभव हो सकता है। फैकल्टी-इंचार्ज, प्रो. विमला वेंकटेश ने विभाग की प्रमुख उपलब्धियाँ प्रस्तुत कीं, जिनमें उच्च-प्रभाव वाले शोध प्रकाशन, सहयोगात्मक अनुसंधान और विभाग का लगातार विस्तार शामिल है।

कार्यक्रम में प्रो वाइस-चांसलर डॉ. अपजीत कौर, डीन अकादमिक्स प्रो. वीरेन्द्र आतम, डीन रिसर्च प्रो. हरदीप सिंह मल्होत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विभागीय संकाय सदस्यों व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह का संयोजन डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विभाग के मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.