-महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ रतन पाल सिंह सुमन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ
सेहत टाइम्स
लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय कुमार रावत तथा महामंत्री पद पर ज्ञान प्रकाश निर्वाचित हुए हैं। 26 सितम्बर को हुए चुनाव के बाद कल 16 अक्टूबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। पदाधिकारियों को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने शपथ दिलायी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 26 सितम्बर को स्वास्थ्य भवन, लखनऊ स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए। इनमे संजय कुमार रावत को अध्यक्ष, लोकेश यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तरुण यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश को महामंत्री, अमित चौधरी को वरिष्ठ संयुक्त मंत्री, नीरज कुमार वर्मा को कनिष्ठ संयुक्त मंत्री, मनोज कुमार यादव को कोषाध्यक्ष, सागर श्रीवास्तव को संगठन मंत्री, विवेक श्रीवास्तव को आडिटर तथा धीरेन्द्र सिंह को सांस्कृतिक एवं प्रचार मंत्री चुना गया था।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 अक्टूबर को मुख्य अतिथि डॉ रतन पाल सिंह सुमन, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ठ अतिथि डा० अलका वर्मा, निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश एवं डा० रामवीर सिंह, संयुक्त निदेशक (मुख्यालय) की उपस्थिति में हुआ। डा० रतन पाल सिंह सुमन द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। इसी कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी संदीप खरे की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के चलते सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गयी।


