-विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर केएसएसएससीआई में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई) लखनऊ में आज “विश्व एनेस्थीसिया दिवस” के अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. आशिम रशीद के निर्देशन में एनेस्थीसिया विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट रहे। कार्यक्रम में Hands-on Workshop on Airway Management का आयोजन किया गया, जिसमें फैकल्टी एवं सीनियर रेजिडेंट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
ज्ञात हो वायुमार्ग प्रबंधन एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति के श्वास लेने को बनाए रखने या बहाल करने के लिए वायुमार्ग को खुला रखने का काम करती है। इसमें विभिन्न तकनीकों और उपकरणों का उपयोग शामिल है, जैसे कि सिर को झुकाना और जबड़े को आगे बढ़ाना, सक्शनिंग या आपातकालीन स्थितियों में इंटुबैशन और सर्जरी।
इस मौके पर जूनियर रेजिडेंट्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर डीन, प्रो. सबुही कुरैशी, रजिस्ट्रार डा. आयुष लोहिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. वरुण विजय, डॉ. इंदूबाला, डॉ. रूचि, डॉ. अर्चना एवं डॉ. सहगुफ्ता सहित विभाग के रेजिडेंट्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।


