Friday , March 29 2024

जज्‍बे को सलाम : दुर्लभ बीमारी इन बहनों की खुशी में नहीं आती आड़े…

-श्रुति और गोरे बहनों को है लिखने और गाने का शौक भी

धर्मेन्‍द्र सक्‍सेना

लखनऊ। देखकर भले ही आप इन दोनों बहनों पर हैरत करें लेकिन जीवन को जीने का पाठ यह दूसरों को अच्‍छे से पढ़ा सकती है, यूं कहें कि विपरीत परिस्थितियों में भी कैसे खुश रहा जा सकता है, यह सीखने के लिए इन दोनों बहनों को देखना ही काफी है। कानपुर की रहने वाली 29 वर्षीय श्रुति और गोरे नाम की जुड़वा बहनें ओस्‍टो जेनेसिस इम्‍परफेक्‍टा नाम की रेअर बीमारी से ग्रस्‍त हैं, इस बीमारी में इनकी हड्डियां करवट लेने पर या किसी भी तरह थोड़ा सा भी जोर लगने पर टूट जाती हैं, और बाद में अपने आप जुड़ भी जाती हैं।

29 फरवरी को वर्ल्‍ड रेअर डिजीज डे के अवसर पर संजय गांधी पीजीआई में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ये दोनों बहनें भी आयी थीं। ‘सेहत टाइम्‍स’ को इन दोनों से मिलने का मौका मिला। परिजनों ने बताया कि दोनों बहुत खुश रहती हैं, यही नहीं दोनों को लेखन और गायन का भी शौक है। इस मौके पर इन दोनों बहनों ने अपना लिखा भजन भी गाकर सुनाया। इस पल को सेहत टाइम्‍स ने अपने वीडियो कैमरे में कैद कर लिया।

देखें वीडियो और आनन्‍द लें इन बड़े दिल वाली बहनों की कला का…