Saturday , November 23 2024

यूपी में कोरोना ने एक दिन में 18 को लीला, 1196 को किया संक्रमित

-मरने वालों की कुल संख्‍या पहुंची 845, संक्रमितों की संख्‍या 30 हजार से पार

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 अपने शबाब पर है, उत्तर प्रदेश को इस महामारी ने जबरदस्त रूप से अपनी चपेट में ले रखा है। बुधवार को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट में 18 की मौत और विभिन्न जिलों में 1196 नए कोविड संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस अवधि में 706 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 845 पहुंच गई है जबकि इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 30266 हो गई है।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 8 जुलाई को अपरान्‍ह 3 बजे तक पिछले 24 घंटों में जिन 18 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें कानपुर नगर में सर्वाधिक 6 लोगों की मौत हुई है जबकि मथुरा में दो, झांसी में दो  तथा मेरठ,   लखनऊ, हापुड़, संभल, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और फर्रुखाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में नए संक्रमित पाए लोगों में सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 165 मरीज सामने आए हैं, इसके अतिरिक्त लखनऊ में 97, मेरठ में 76, गौतम बुद्ध नगर में 81, आगरा में 25, कानपुर नगर में 57, सहारनपुर में आठ, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 15, वाराणसी में 7, रामपुर में पांच, जौनपुर में 10, बाराबंकी में 66, अलीगढ़ में 19, हापुड़ में 26, बुलंदशहर में 33, सिद्धार्थनगर में एक, अयोध्या में पांच, गाजीपुर में तीन, अमेठी में 7, आजमगढ़ में 19, बिजनौर में 10, प्रयागराज में पांच, संभल में 5, बहराइच में एक, संत कबीर नगर में 17, प्रतापगढ़ में 6, मथुरा में अट्ठारह, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 18, मुजफ्फरनगर में 10, देवरिया में 18, रायबरेली में 6, लखीमपुर खीरी में 3, गोंडा में पांच, अमरोहा में 7, अंबेडकर नगर में 4, बरेली मैं 30, इटावा में 10, महाराजगंज में पांच, फतेहपुर में 27, कौशांबी में आठ, कन्नौज में 13, शामली में एक, बलिया में 22, सीतापुर में चार, बदायूं में दो, बलरामपुर में पांच, भदोही में तीन, झांसी में 50, मैनपुरी में एक, मिर्जापुर में 36, फर्रुखाबाद में 13, उन्नाव में 18, बागपत में 25, औरैया में चार, श्रावस्ती में तीन, एटा में दो, बांदा में पांच, हाथरस में एक, मऊ में 9, चंदौली में 7, शाहजहांपुर में नौ, कुशीनगर में 7, महोबा में चार, हमीरपुर में एक और ललितपुर में 5 मरीज नये संक्रमित पाये गये हैं। अब तक कुल 20331 लोगों को डिस्चार्ज करके घर भेजा जा चुका है जबकि 9980 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।