-एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में लिये गये कई फैसले
सेहत टाइम्स
लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (यूपीएएसआई) के उत्तर प्रदेश चैप्टर की कार्यकारिणी परिषद की बैठक 8 जून 2025 को डॉ. निखिल सिंह (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डॉ. आनंद मिश्रा (उपाध्यक्ष) और डॉ. अमित अग्रवाल (निवर्तमान अध्यक्ष) तथा डॉ. अक्षय आनंद (मानद सचिव) शामिल हुए। बैठक में आईएमएस बीएचयू से डॉ. पुनीत, डॉ. वैभव श्रीवास्तव (एचओडी सर्जरी प्रयागराज मेडिकल कॉलेज) और डॉ. विकास सिंह (आरएमएलआईएमएस) तथा डॉ. अंशिका ए मित्तल (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा) ने भी भाग लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए मानद सचिव डॉ अक्षय आनंद ने बताया कि बैठक में UPASI के सभी पदाधिकारी और सभी 12 शहर अध्यायों के सचिव राष्ट्रीय सर्जन सप्ताह 2025, 8-15 जून के लिए एक व्यापक कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिए एक साथ आए। इस सप्ताह में जिन कार्यों को किये जाने का संकल्प लिया गया उनमें सामुदायिक आउटरीच सेवा के तहत जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और वैकल्पिक सर्जरी शिविर लगाने का निर्णय लिया गया तथा 14 जून (विश्व रक्तदाता दिवस) पर 1,000 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य लेकर मेगा रक्तदान अभियान चलाने का फैसला किया गया। इसके अतिरिक्त बहु-केंद्रित सामाजिक पहल के तहत वृद्धाश्रम का दौरा, भोजन-पैकेट वितरण और वृक्षारोपण अभियान चलाने पर सहमति बनी।

अध्यक्ष डॉ निखिल सिंह ने बताया कि बैठक में शैक्षणिक और कौशल-निर्माण गतिविधियों के तहत रेजीडेंट्स और यंग कन्सल्टेंट्स के लिए “सर्जरी फंडामेंटल” कार्यशालाएँ, लाइव ऑपरेटिव प्रदर्शन और दर्द-प्रबंधन सत्र आयोजित करने के साथ ही मेडिकल छात्रों को सर्जरी को एक पेशे के रूप में मानने के लिए प्रेरित करने के लिए राज्य-व्यापी स्नातकोत्तर प्रश्नोत्तरी और कैरियर-परामर्श व्याख्यान के आयोजन का फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जन जागरूकता और स्वास्थ्य अभियान के तहत स्वस्थ जीवनशैली को उजागर करने और समाज में सर्जनों के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए वॉकथॉन, फुटबॉल मैच और रेडियो वार्ता आयोजित की जायेंगी। डॉ अक्षय ने बताया कि इसके अलावा कार्यकारी परिषद ने धम्मवाला आदिवासी शल्य चिकित्सा शिविर (21-22 जून) के लिए रसद सहायता का भी समर्थन किया और UPASI के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक न्यूजलेटर के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया।
डॉ. निखिल सिंह ने यह भी बताया कि सर्जन्स ने केजीएमयू रेडियो गूंज पर सार्वजनिक संदेश रिकॉर्ड किए हैं और उन्हें इस पूरे सप्ताह के दौरान मास मीडिया के लिए प्रसारित किया जाएगा।
