-जीरो टॉलरेंस के तहत तैनाती पर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
सेहत टाइम्स
लखनऊ। एमएस देवराज को प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में जीरो टॉलरेंस के तहत तैनात किये जाने की खबरों पर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी जानकारी के अनुसार देवराज नेक इंसान हैं। मुझे विश्वास है कि कर्मचारियों की समस्याओं पर उनका दृष्टिकोण हमेशा सकारात्मक रहेगा, जिससे शासन व कर्मचारियों के बीच आपसी सद्भाव का वातावरण बना रहेगा।
श्री मिश्र ने बताया कि प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी के समय में मांगों पर कई बैठकें हुई थीं, जिसमें सकारात्मक निर्णय किये गये थे और मुख्य सचिव स्तर पर बैठक कराने के लिए मैंने मुख्य सचिव से आग्रह किया था और पत्र भी भेजा था।
श्री मिश्र ने प्रमुख सचिव कार्मिक से आग्रह किया है कि वे सर्वप्रथम अपने स्तर पर फिर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक करायें, जिससे कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ0प्र0 की मांगों पर सार्थक निर्णय हो सके। उन्होंने कहा कि मोर्चा सहयोगात्मक दृष्टिकोण रखेगा।