Saturday , November 23 2024

यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ, 836 नये मरीज, चार की मौत

-प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा हुआ पांच हजार पार

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 उत्‍तर प्रदेश में तेजी से पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में हमेशा से आगे रहा लखनऊ इस बढ़ते संक्रमण के इस दौर में भी शीर्ष पर बना हुआ है। बीते 24 घंटों में यहां 237 नये केस पाये गये हैं, जबकि पूरे प्रदेश की बात करें तो 836 नये केस मिले हैं। इस दौरान यूपी में चार लोगों की मौत भी हुई है, वहीं सक्रिय केसों की संख्‍या भी बढ़कर पांच हजार पार कर गयी है। इस समय 5049 सक्रिय मरीज हैं।

25 मार्च को जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में जो चार लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज और सुल्तानपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है।  नए संक्रमित पाए गए केस में लखनऊ में 237 के अलावा दूसरे नंबर पर वाराणसी में 60, प्रयागराज में 42, गाजियाबाद में 39, कानपुर नगर में 33, गौतम बुद्ध नगर में 30, सहारनपुर में 29, मेरठ में 26, मुजफ्फरनगर में 25 लोग शामिल है। इनके अलावा झांसी में 18, संत कबीर नगर में 17, आजमगढ़ में 15, बरेली में 14, गोरखपुर में 13, आगरा में 12, शाहजहांपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर में 11-11 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या इकाई में है अथवा शून्य है। इस अवधि में 165 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 5,96,451 हो गई है, जबकि कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या अब 8773 हो गई है।