सीनियर पद पर प्रोन्नति पाने वाली मैट्रन का स्वागत

लखनऊ। मंगलवार को राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू द्धारा यूरोलॉजी विभाग के सभागार मे वरिष्ठ मैट्रन क्रिस्टीना सिंह, मैट्रन आर शर्मा, मैट्रन मधू, मैट्रन माया श्रीवास्तव व सीनियर सिस्टर ओम श्री का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ पद पर पहुँचने वाली सीनियर मैट्रन अन्जुमन फ़िरदौस का स्वागत बड़े सम्मान के साथ किया गया। सम्मान समारोह में बडी मात्रा मे केजीएमयू की सीनियर सिस्टर व नर्सिग स्टाफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय नर्सेज संघ के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने वरिष्ठ मैट्रन व मैट्रन द्धारा केजीएमयू में नर्सेज हित मे किये कार्यों व प्रबन्धन की सराहना करते हुये उनके स्वस्थ व ख़ुशहाल जीवन की कामना की। उन्होंने संघ की ओर से सदैव नर्सेज हित मे सहयोग करने का वायदा किया, कार्यक्रम मे राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे वरिष्ठ मैट्रन क्रिस्टीना द्धारा सभी सीनियर सिस्टर व नर्सिग स्टाफ से समयानुसार नियमपूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटी करने तथा नर्सेज के मान सम्मान को सदैव बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया, एक अगस्त को कार्यभार ग्रहण करने वाली वरिष्ठ मैट्रन अन्जुमन फिरदौस ने सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुये केजीएमयू की समस्त नर्सेज को मरीज़ हित मे कार्य करते हुये सभी से एक सशक्त नर्सिग प्रबन्धन के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम मे राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू की अध्यक्ष मंजीत कौर, कोषाध्यक्ष रेनू पटेल, संयुक्त सचिव श्वेताम्बरी भारती, ऑडीटर शशि प्रभा सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कुमकुम इत्यादि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, अन्त मे संघ की संरक्षक विलियम वायलेट द्धारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times