-कैडर रिस्ट्रक्चरिंग तथा वर्दी भत्ता, पेशेंट केयर भत्ता और द्विभाषीय प्रोत्साहन भत्ता की मांगों को लेकर किया जा रहा है आंदोलन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में कर्मचारी महासंघ द्वारा स्थगित किया गया आंदोलन आज पहली अगस्त से एक बार फिर से शुरू हो गया है। कैडर रिस्ट्रक्चरिंग तथा वर्दी भत्ता, पेशेंट केयर भत्ता और द्विभाषीय प्रोत्साहन भत्ता की मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन पर धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ है।
यह जानकारी देते हुए महासंघ के महामंत्री धर्मेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की वर्षों से लंबित दो प्रमुख मांगों कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एवं तीनों भत्तों वर्दी भत्ता, हॉस्पिटल पेशेंट केयर भत्ता और दिवभाषी प्रोत्साहन भत्ता को अविलंब लागू किए जाने को लेकर कर्मचारी महासंघ द्वारा 13 जून से जारी अनिश्चितकालीन धरने को निदेशक के आश्वासन पर संस्थान प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन को समय देते हुए 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। चूंकि दोनों मांगों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, अतः मजबूर होकर कर्मचारी महासंघ को आज से दोबारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि आज शुरू हुए धरने में संस्थान के समस्त संवर्गों के कर्मचारियों ने भाग लिया। धरने पर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, महामंत्री धर्मेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, उपाध्यक्ष वीर सिंह वीरू, भगवती प्रसाद, के पी सिंह, मनोज कुमार, अशोक यादव, मेडीटेक एसोसिएशन के सरोज वर्मा, रामलखन आदि कर्मचारी नेता मौजूद थे।