2019 में होने वाली 48वी वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ सर्जरी में प्रदान की जायेगी फेलोशिप

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं पैरामेडिकल साइंसेज के संकाय अध्यक्ष डॉo विनोद जैन को इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ सर्जरी की तरफ से सर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए फेलोशिप के लिए चुना गया है। इस फेलोशिप के लिए पात्र सर्जन का चुनाव सोसाइटी के विश्व भर में सिलेक्टेड सर्जन करते हैं। डॉ विनोद जैन यह फेलोशिप पाने वाले पहले और अकेले भारतीय सर्जन हैं।
डॉ जैन को यह फेलोशिप उन्हें 48वी वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ सर्जरी में प्रदान की जाएगी. यह कॉन्फ्रेंस 11 से 15 अगस्त 2019 में पोलैंड में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आईएसएस के अध्यक्ष एंड्रयू जी हिल (Andrew G. Hill) एवं आईएसएस के सेक्रेटरी जनरल (Kenneth .D. Boffard) ने पत्र के माध्यम से दी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times