Friday , March 29 2024

चिकित्‍सा एवं सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्यों के लिए डॉ सूर्यकांत को अवॉर्ड

राज्‍यमंत्री डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने दिया राम प्‍यारी मेमोरियल अवॉर्ड

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय केजीएमयू के पल्‍मोनरी विभाग के हेड प्रो सूर्यकांत को उनके द्वारा समाज के दलित वर्ग के के लोगों के लिए की गयी असाधारण चिकित्‍सा एवं सामाजिक सेवाओं के लिए राम प्‍यारी मेमोरियल अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।

 

डॉ सूर्यकांत को यह सम्‍मान उत्‍तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्‍त राज्‍य मंत्री और अम्‍बेडकर महासभा के अध्‍यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल द्वारा शुक्रवार को प्रेस क्‍लब में आयोजित पुस्‍तक विमोचन एवं सम्‍मान समारोह में प्रदान किया गया। इस समारोह का आयोजन राम प्‍यारी देवी मेमोरियल प्राकृतिक चिकित्‍सालय एवं शोध समिति ने किया था।

 

समिति के अध्‍यक्ष डॉ अरुण कुमार भरारी, सीएमडी डॉ एससी अग्रवाल और कार्यक्रम प्रभारी विनीत किशोर ने डॉ सूर्यकांत के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुए कहा है कि चिकित्‍सा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ सूर्यकांत द्वारा किये गये उत्‍कृष्‍ट, अमूल्‍य, अविस्‍मरणीय, सराहनीय, एवं जनकल्‍याणकारी कार्यों के लिए उन्‍हें सम्‍मानित कर समिति अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है।