Sunday , September 15 2024

डॉ सोनिया नित्यानंद बनाई गईं लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक

-लंबे समय के अंतराल के बाद संस्थान को मिला नियमित निदेशक
– डॉ सोनिया इस समय कोरोना ग्रस्त होकर हैं होम आइसोलेशन में

डॉ सोनिया नित्‍यानंद


सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मैं नियमित निदेशक की नियुक्ति का इंतजार समाप्त हुआ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष आनंदी बेन पटेल ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, हिमेटोलॉजी एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर  डॉ सोनिया नित्यानंद को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया है।

डॉक्टर सोनिया की नियुक्ति कार्य भार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक जो भी पहले हो, के लिए की  गई है।  जानकारी में आया है कि डॉ सोनिया इस समय कोविड से ग्रस्त हैं और होम आइसोलेशन में हैं, इसलिए वह कब अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी, यह स्पष्ट नहीं है। ज्ञात हो इस समय लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान निदेशक का कार्यभार अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर ए के सिंह देख रहे हैं।