-ग्रीन कॉरीडोर बनाकर ले जाया गया, सुरक्षित तरीके से पहुंचीं किम्स
-लोहिया संस्थान की डीएनबी रेजीडेंट गर्भावस्था में ड्यूटी के दौरान हुई थीं कोविड संक्रमित
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की जूनियर रेजिडेंट डॉ शारदा सुमन फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए सिकन्दराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (किम्स) हॉस्पिटल पहुंच गई हैं उन्हें वहां एम आई सी यू 4 के बेड नंबर 5 पर तक भर्ती कर लिया गया है। डॉ शारदा को आज पूर्वान्ह 11 बजे लखनऊ से एयर एम्बुलेंस से एयर लिफ्ट किया गया था।
लोहिया संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह सूचना देते हुए बताया गया है कि लखनऊ से हैदराबाद तक की उनकी यात्रा कुशल रही किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई उनका स्वास्थ्य स्थिर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ शारदा सुमन के फेफड़े के ट्रांसप्लांट के लिए डेढ़ करोड़ की धनराशि मंजूर की है।
ज्ञात हो लोहिया संस्थान के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की डीएनबी रेजिडेंट डॉ शारदा सुमन बीती 14 अप्रैल को इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान कोविड संक्रमित हो गई थीं। डॉ शारदा उस समय गर्भवती थी, उन्होंने 1 मई को आठ माह के गर्भ वाली बच्ची को सिजेरियन प्रसव से जन्म दिया था। इसके बाद इसके बाद डॉ शारदा वेंटीलेटरी सपोर्ट पर रहीं। बाद में 20 मई को डॉ शारदा को न्यूमोथोरेक्स (pneumothorax) एवं ब्रॉन्कोप्लूरल फिस्चुला (Bronchopleural fistula) हो गया जिसके कारण 21 मई से अब तक लगातार उन्हें एक्मो मशीन पर रखा गया, और आज उन्हें प्रत्यारोपण के लिए किम्स सिकंदराबाद एयर लिफ्ट किया गया। उन्हें ग्रीन कॉरीडोर बना कर सुरक्षित तरीके से किम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया।