-एम्स पटना में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष हैं डॉ सीएम सिंह
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआई) लखनऊ के लिए नियमित निदेशक की तलाश पूरी हो गयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स पटना में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ सीएम सिंह को आरएमएलआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
संस्थान की कुलाध्यक्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज 1 मार्च को जारी अपने आदेश में कहा है कि डॉ सीएम सिंह को लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया जा रहा है। डॉ सिंह के कार्यकाल की अवधि 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो, तक होगी। ज्ञात हो वर्तमान में केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद अपने कुलपति के कार्यभार के साथ लोहिया संस्थान के निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं।