Saturday , September 14 2024

केजीएमयू में डॉ अक्षय आनंद बने कुलपति के ओएसडी

-जनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं डॉ अक्षय आनंद

डॉ अक्षय आनंद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) के जनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अक्षय आनंद को कुलप‍ति का ऑफीसर ऑन स्‍पेशल ड्यूटी (ओएसडी) बनाया गया है।

कुलपति ले.ज. डॉ बिपिन पुरी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है डॉ अक्षय आनंद को तत्‍काल प्रभाव से कुलपति का ओएसडी नामित किया जाता है।  ज्ञात हो केजीएमयू में इधर कई पदों पर फेरबदल किये गये हैं, इसी क्रम में यह नयी तैनाती की गयी है।