-कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन के सभी डोज भुगतान पर लग रहे
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कोविड की तीसरी लहर में संक्रमण से गंभीरता होने का आंकड़ा पूर्व के मुकाबले काफी कम है, इसकी बड़ी वजह कोविड टीकाकरण है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक मिले इसके लिए सरकार ने सरकारी अस्पतालों व संस्थानों के साथ ही निजी चिकित्सालयों में भी इसे लगाने की अनुमति दे रखी है जिसके तहत अनेक प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य हो रहा है।
इसी क्रम में अलीगंज स्थित गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च पर भी कोवैक्सीन और कोविशील्ड के सभी डोज लगाने की सुविधा आज 1 फरवरी को शुरू हुई है। यह जानकारी देते हुए केंद्र के चीफ कन्सल्टेन्ट डॉ गिरीश गुप्ता ने बताया कि सरस्वती डेंटल कॉलेज के सौजन्य से भुगतान पर टीकाकरण की सुविधा सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपलब्ध है। टीकाकरण शिविर रविवार 6 फरवरी तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 09565331807 और लैण्डलाइन नम्बर 0522-4004370 पर सम्पर्क किया जा सकता है।