-24 घंटों में 3999 नये संक्रमित मरीज, 13 लोगों की हुई मौत

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर से पूरा उत्तर प्रदेश कराह रहा है। बीते 24 घंटों में राज्य के सभी 75 जिलों में कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। 5 अप्रैल को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट में हमेशा की तरह राजधानी लखनऊ टॉप पर है, यहां 1133 नए कोविड मरीज मिले हैं तथा 5 लोगों की मृत्यु हुई है, पूरे प्रदेश में नए कोविड मरीजों की संख्या 3999 है जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। इस तरह पूरे प्रदेश में इस समय कोविड से ग्रस्त मरीजों की संख्या 22,820 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण से हुई 13 मौतों में लखनऊ में 5, प्रयागराज और वाराणसी में दो-दो तथा कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है। नए मिले 3999 मरीजों में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1133, प्रयागराज में 479, वाराणसी में 337, गोरखपुर में 102, कानपुर नगर में 208, गाजियाबाद में 46, गौतम बुद्ध नगर में 97, मेरठ में 74, बरेली में 62, मुरादाबाद में 29, अलीगढ़ में 17, झांसी में 51, आगरा में 89, सहारनपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 54, बाराबंकी में 18, बलिया में 41, लखीमपुर खीरी में 14, मथुरा में 60, शाहजहांपुर में 34, जौनपुर में 40, देवरिया में 10, बुलंदशहर में 13, आजमगढ़ में 59, हरदोई में 17, रायबरेली में 43, महाराजगंज में 14, इटावा में 22, कुशीनगर में 14, रामपुर में 19, प्रतापगढ़ में 29, बस्ती में 27, गाजीपुर में 58, गोंडा में 22, सुल्तानपुर में 20, सोनभद्र में 17, चंदौली में 58, सीतापुर में 14, उन्नाव में 21, फर्रुखाबाद में 13, बिजनौर में 29, अमरोहा में 12, बदायूं में 31, बहराइच में 21, फिरोजाबाद में 32, सिद्धार्थनगर में 12, बांदा में 24, फतेहपुर में 13, शामली में 16, ललितपुर में 51, औरैया में 21, संत कबीर नगर में 14, कन्नौज में 11, मिर्जापुर में 21, मऊ में 16, एटा में 16, बलरामपुर में 12, भदोही में 32, चित्रकूट में 28, कानपुर देहात में 11 और अंबेडकरनगर में 11 नए मरीजों के अलावा शेष जिलों में यह संख्या इकाई में है।
रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 879 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times