पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग में ‘तम्बाकू निषेध केन्द्र’ का उद्घाटन
लखनऊ। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग मे एक ‘तम्बाकू निषेध केन्द्र’ का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट के द्वारा किया गया, इस अवसर पर केजीएमयू, दन्त संकाय के अधिष्ठाता प्रो0 शादाब मोहम्मद भी उपस्थित रहे। इस केन्द्र द्वारा भविष्य में लोगों को निःशुल्क तम्बाकू निषेध के लिए परामर्श सुविधा विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी एवं आश्यकता पड़ने पर तम्बाकू निषेध सम्बन्धी व्यक्तिगत जीवन शैली मे बदलाव के बारे मे विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जायेगी ।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार गुप्ता एवं डॉ गौरव मिश्रा, डॉ सुमित कुमार तथा डॉ निशिता कनकने द्वारा प्रदेश मे तम्बाकू उपयोग के बोझ को कम करने के लिए एक नियमित कार्यक्रम की आधारशिला भी रखी गई, जो भविष्य में ‘तम्बाकू नियत्रंण के लिए सामुदायिक शिक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम’ के नाम से प्रचलित होगा। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ियो, स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्रों व कस्बों इत्यादि मे तम्बाकू के कुप्रभावों को लेकर जागरूकता प्रदान करेगा।