एन्जाइना के लक्षणों के चलते कराया गया था भर्ती, दवाओं से ही किया जा रहा इलाज, एंजियोप्लास्टी की जरूरत नहीं

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। लॉ की छात्रा से रेप के आरोपी चिन्मयानंद के सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो पीके गोयल की देखरेख में भर्ती चिन्मयामंद का इलाज चल रहा है। चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल से दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल में दाखिल कराया गया।
एसजीपीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो अमित अग्रवाल की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि चिन्मयानंद को एन्जाइना के लक्षणों के साथ आज सुबह एमआईसीयू में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा है कि चिन्मयानंद को लम्बे समय से डायबिटीज की शिकायत है, उनकी एंजियोग्राफी की गयी थी लेकिन उसमें ब्लॉकेज नहीं दिख रहा था, इसलिए एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता नहीं है। डॉ अग्रवाल ने कहा है कि दवाओं के जरिये उनकी हालत स्थिर की जायेगी, उसके बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने की योजना बनायी जायेगी।
ज्ञात हो कि अपने ही कॉलेज की लॉ स्टूडेंट से दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया था।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times