Sunday , September 15 2024

एंथिल क्रिएशन की सीईओ ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

-कोविड-19 काल में कम्‍पनी की ओर से सहायता के लिए कुशीनगर के गांव में लगाया गया शिविर

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 रिलीफ वर्क के तहत एंथिल क्रिएशन ने कुशीनगर के गांव भथवा में एक राहत शिविर लगाकर गांव के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया।

कंपनी की सीईओ पूजा राय जो आईआईटी खड़गपुर की पूर्व छात्रा है, ने गांव के 100 जरूरतमंद परिवारों को यह राहत सामग्री प्रदान की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि कम्‍पनी हमेशा से अपने सामाजिक सरोकार को ध्‍यान में रखती आयी है। इसी क्रम में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

पूजा राय ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचने के लिए आप सभी को सरकार द्वारा बताये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप सतर्कता बरतनी अत्‍यन्‍त आवश्‍यक है। इन सतर्कता में मुंह और नाक को ढंकते हुए मास्‍क लगाना, दूसरे से दो गज की दूरी रखना तथा हाथों की सफाई साबुन-पानी या सैनिटाइजर से करना शामिल है। इसके अतिरिक्‍त सरकार द्वारा जो मुफ्त कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, उसे लगवाना भी आवश्‍यक है। उन्‍होंने अपने आसपास सफाई रखने की भी सलाह ग्रामीणों को दी।