Tuesday , April 16 2024

बलरामपुर अस्‍पताल में बिना कोविड जांच किये, कर दिया सीटी स्‍कैन, बाद में मरीज निकला पॉजिटिव

-सीटी स्‍कैन यूनिट 48 घंटे के लिए बंद, सम्‍पर्क में आये ए‍क डॉक्‍टर और एक टेक्‍नीशियन की कोरोना जांच करायी जा रही

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। यहां के बलरामपुर अस्‍पताल में सीटी स्‍कैन कराये मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्‍पताल में हड़कम्‍प मच गया है, सीटी स्‍कैन यूनिट को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। मरीज के सम्‍पर्क में आये एक डॉक्‍टर व एक टेक्‍नीशियन की कोविड जांच करायी जा रही है।

बताया जाता है कि हरदोई के एक मरीज की 6 जुलाई को अस्‍पताल में सीटी स्‍कैनिंग की गयी थी। इस बारे में पूछने पर अस्‍पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि आमतौर पर बिना कोविड जांच के मरीज का सीटी स्‍कैन नहीं किया जाता है, लेकिन यह लापरवाही कैसे हुई इसके बारे में जानकारी की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि एक डॉक्‍टर और एक टेक्‍नीशियन के एक्‍सपोज होने का अभी पता चला है इनकी जांच करायी जा रही है। यह पूछने पर कि परसों से अब तक भी तो टेस्‍ट हुए होंगे उन लोगों की भी तो जांच होगी, इस पर उन्‍होंने बताया कि नहीं आजकल सीटी स्‍कैन इतने हो ही नहीं रहे हैं, जो भी सीटी स्‍कैन होते हैं उनकी पहले कोरोना जांच करा ली जाती है, इस केस में लापरवाही कैसे हुई, यह पता लगाया जा रहा है।