Sunday , December 8 2024

एक और सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

तीन मंत्रियों ने अवंतीबाई चिकित्सालय में पिलायी पोलियो की बूंदें

लखनऊ। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत रविवार 2 जुलाई को एक बार फिर सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। मातृ एवं शिशु , परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, मातृ एवं शिशु कल्याण, परिवार कल्याण राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) स्वाति सिंह तथा राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महेन्द्र सिंह द्वारा यहां वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया। । चिकित्सालय में लगाए गए बूथ पर नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के 112 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
इस अभियान के तहत आज लखनऊ में स्थापित 2783 बूथों एवं 43 ट्रांजिट बूथ लगाकर पर सायं 4 बजे तक तथा सोमवार 3 जुलाई से 7 जुलाई तक कल घर-घर कार्यक्रम के अन्तर्गत 1898 टीमों द्वारा घरों पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। उपरोक्त टीमों को पर्यवेक्षण करने के लिए 585 सुपरवाइजर, 76 सेक्टर सुपरवाइजर तथा 10 जिला स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये है। प्रत्येक जोन स्तर में तथा जिले स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय में प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा सायंकालीन समीक्षा बैठक में की जायेगी।
इस अवसर पर, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश, महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी उत्तर प्रदेश, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मण्डल लखनऊ, निदेशक अधीक्षक बलरामपुर, चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ डॉ. (मेजर) जीएस बाजपेई, डॉ. डीके चौधरी, डॉ अजय राजा, डॉ. सईद अहमद, डॉ. डीके बाजपेयी, डॉ. सुनील रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ, डॉ. एके श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रतिरक्षण, लखनऊ डॉ. एमके सिंह, व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थिति रहे तथा रोटरी क्लब, यूनिसेफ, यूएनडीपी, इविन तथा एनपीएसपी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.