Wednesday , September 18 2024

लखनऊ में एक और पत्रकार कोरोना की भेंट चढ़ा, 24 घंटों में यूपी में चार की मृत्‍यु

-कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी, 1061 और चपेट में

प्रमोद श्रीवास्तव

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। एक और पत्रकार की कोरोना महामारी की चपेट में आकर मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव की मौत आज यहां केजीएमयू में हुई है, उन्‍हें 25 मार्च को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, उन्‍हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी असमय मौत पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्‍त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है। आज कोरोना से लखनऊ में तीन सहित पूरे प्रदेश में चार लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना के 273 नये मरीजों का पता चला है। पूरे प्रदेश में 1061 नये कोरोना संक्रमितों का पता चला है। कोरोना से लखनऊ में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब 1200 पार करते हुए 1202 पहुंच गया है।

27 मार्च को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 1061 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं तथा इस दौरान 4 लोगों की मृत्यु हुई है प्रदेश में सबसे ज्यादा 273 मरीज और तीन लोगों की मौत लखनऊ में हुई है जबकि चौथी मौत प्रयागराज में हुई है। लखनऊ के अतिरिक्त जिन दूसरे जिलों में नए मरीज सामने आए हैं उनमें कानपुर नगर में 39, प्रयागराज में 46, गाजियाबाद में 32, गौतम बुद्ध नगर में 41, वाराणसी में 43, मेरठ में 37, गोरखपुर में 41, बरेली में 33, मुरादाबाद में 15, झांसी में 25, सहारनपुर में 46, मुजफ्फरनगर में 15, बाराबंकी में 14, मथुरा में 29, आजमगढ़ में 13, हरदोई में 10, महाराजगंज में 17, रायबरेली में 23, प्रतापगढ़ में 10, उन्नाव में 27, बदायूं में 19, ललितपुर में 18, संत कबीर नगर में 14, बलरामपुर में 22 मरीजों का पता चला है। प्रदेश के बाकी जिलों में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या इकाई में अथवा शून्य है।

यह भी पढ़ें–कोरोना से जंग रूपी महायज्ञ में फर्ज की आहूति तो डालनी होगी, विजय निश्चित है…

इन 24 घंटों में 255 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 5,96,953 पहुंच गया है अब तक कुल 8,783 लोगों की मौत हुई है जबकि इस समय प्रदेश में 6615 सक्रिय मरीज हैं।