Thursday , May 2 2024

आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल पद की भी जिम्‍मेदारी

-लालजी टंडन के अवकाश पर होने की स्थिति में की गयी व्‍यवस्‍था

आनंदीबेन पटेल

लखनऊ/लखनऊ। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की भी जिम्मेदारी सौंपी है।

जारी अधिसूचना में राष्‍ट्रपति ने कहा है कि श्री टंडन के अवकाश पर रहने की स्थिति में उनके उनकी अनुपस्थिति में आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद के कृत्‍यों के निर्वहन के लिए श्रीमती पटेल के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियु‍क्‍त‍ किया जा रहा है।

ज्ञात हो मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल लालजी टंडन अस्‍वस्‍थ होने के कारण आजकल अवकाश पर हैं। श्री टंडन यहां मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हैं।