Saturday , September 14 2024

अपोलो हॉस्पिटल में फि‍र हंगामा, 75 हजार का इस्‍टीमेट देकर थमाया तीन लाख का बिल!

-महिला को डिस्‍चार्ज करने से इनकार, पति परेशान

लखनऊ। अक्‍सर विवादों में घिरा रहने वाला लखनऊ स्थित अपोलो अस्‍पताल एक बार फि‍र सुर्खियों में है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के वीडियों में युवक संदीप गुप्‍ता ने आरोप लगाया है कि शनिवार को अपोलो अस्‍पताल में भर्ती पत्‍नी कविता गुप्‍ता की सर्जरी की स्टिचिंग चेंज की जानी थी, जिसके लिए 75 हजार का अनुमानित खर्च बताते हुए भर्ती किया गया था। इसके बाद तीन लाख रुपये का बिल थमा दिया।

देेेेेेखें वीडियो

संदीप का कहना है कि उसने स्‍टार हेल्‍थ इंश्‍योरेंस से स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कराया है जिन्‍होंने 1.63 लाख रुपये मंजूर कर दिये हैं, कम्‍पनी का कहना है कि इस काम के लिए तीन लाख रुपये बहुत ज्‍यादा चार्ज किये गये हैं, इसे हम वहन नहीं कर सकते हैं। संदीप का कहना है कि इस बारे में जब अस्‍पताल में जानना चाहा कि इतना खर्च कैसे हो गया तो इधर से उधर घुमाया जा रहा है। संदीप का आरोप है कि उनकी पत्‍नी को बिना बिल भुगतान किये डिस्‍चार्ज नहीं किया जा रहा है।