Sunday , November 24 2024

अभिनेत्री साधना का ‘54 साल पहले गिरा झुमका’ बरेली को मिल ही गया

-राष्‍ट्रीय राजमार्ग 24 पर झुमका तिराहा बनाकर लगाया गया 200 किलो का झुमका
P.C.-PTI

बरेली/लखनऊ। निदेशक राज खोसला द्वारा करीब 54 साल पूर्व 1966 में बनायी फि‍ल्‍म ‘मेरा साया’ में अभिनेत्री साधना पर फि‍ल्‍माया और मशहूर गायिका आशा भोसले का गाया गीत ‘झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में…’ सभी को याद होगा, पुरानी पीढ़ी के साथ ही नयी पीढ़ी भी इससे अनजान नहीं है। इस गाने ने जो बरेली को पहचान दी उसे पहचान को संजोने का कार्य बरेली विकास प्राधिकरण ने किया है, यहां राष्‍ट्रीय राजमार्ग 24 पर पारसखेड़ा जीरो प्‍वाइंट तिराहा को अब झुमका तिराहे के नाम से जाना जायेगा। इस तिराहे पर 200 किलो से ज्‍यादा भारी 14 फीट ऊंचे पीतल और तांबे से बने झुमके को यहां लगाया गया है।

इस झुमके को मुंबई के डिजाइनर ने तैयार किया है। इस नये झुमका तिराहे का उद्घाटन यहां के सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बीते शनिवार को किया। आपको बता दें कि इस झुमके को लगाने की पहल वर्ष 2016 में बरेली विकास प्राधिकरण ने शुरू की थी, 28 डिजाइनरों के बनाये झुमकों में मुम्‍बई के डिजाइनर रजनीश अग्रवाल के झुमके को चुना गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीडीए की उपाध्‍यक्ष दिव्‍या मित्‍तल का कहना है कि यह कदम बरेली शहर को स्‍मार्ट बनाने के लिए उठाया गया है। झुमका यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इस बात को लेकर बरेली के लोगों से लोग मजाकिया लहजे में पूछते भी थे कि झुमका मिला कि नहीं, अब उसी मजाकिया लहजे में बरेली के लोग कह सकेंगे कि जी हां मिल गया।