-दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में बनाये गये वातानुकूलित वार्ड में जांच से लेकर दवाओं तक की सभी सुविधाएं
सेहत टाइम्स
लखनऊ/वाराणसी। कांवड़ियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 10 बेड का स्पेशल कावड़िया वार्ड बनाया गया है। पूर्णतया वातानुकूलित वार्ड में आईसीयू के साथ-साथ दवाओं की भी व्यवस्था की गयी है।
यह जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि शासन-प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार श्रावण माह में कांवड़ियों के प्रति सेवा और श्रद्धा भाव से इस वार्ड को स्थापित किया गया है, जिससे कि उन्हें चिकित्सा की दृष्टि से कोई दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि पूरे सावन माह यह वार्ड कांवड़िया श्रद्धालुओं के लिए समर्पित है, यहां उन्हें जांचों से लेकर दवाओं तक की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि वार्ड के सभी दस बेड मॉनीटरयुक्त हैं।डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सभी की ड्यूटी लगायी गयी है। डिजिटल एक्सरे, सीटी स्कैन, पैथोलॉजिकल जांचें, ब्लड बैंक को 24 घंटे क्रियाशील रखते हुए सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं।

