पहली बार केजीएमयू को दी गयी इस महत्वपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय केजीएमयू के अंतरराष्ट्रीय सफलताओं की माला में मंगलवार को तब एक और मोती पिरोया गया जब प्रतिष्ठित रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जरी आयरलैंड ( आरसीएसआई) की फर्स्ट एमआरसीएस पार्ट ए की परीक्षा यहां सकुशल सम्पन्न करा ली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार केजीएमयू के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इस प्रतिष्ठित कॉलेज ने अपनी परीक्षा का केंद्र केजीएमयू को बनाया हो। अभी तक ज्यादातर भारत में इस कॉलेज का परीक्षा केंद्र चेन्नई स्थित एक संस्थान को बनाया जाता था। इस बार यह जिम्मेदारी केजीएमयू के सर्जरी विभाग के हेड प्रो अभिनव अरुण सोनकर को सौंपी गयी थी। इसके तहत मंगलवार 11 सितम्बर को दो पालियों में करायी गयी।
परीक्षा में किस तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी है इसके बारे में आरसीएसआई ने अपनी गाइड लाइन जारी की थी, उसी के अनुसार परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। पहली पाली में अपरान्ह पौने तीन बजे से सायं पौने छह बजे तक एप्लाइड बेसिक साइंसेज एग्जामिनेशन की तथा उसके बाद सायं 7 बजे से 9 बजे तक प्रिंसिपल्स ऑफ सर्जरी इन जनरल एग्जामिनेशन शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी।