
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट को 2017 के डॉ बीसी रॉय राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया है। यह अवार्ड उन्हें ‘प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षक’ (eminent medical teacher) के लिए दिया जा रहा है।
यह घोषणा आज ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ जयश्री मेहता द्वारा डॉ भट्ट को भेजे गये पत्र में की गयी है। आपको बता दें डॉ भट्ट ने रेडियोथेरेपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ भट्ट को पिछले साल ही केजीएमयू का कुलपति बनाया गया है। अवार्ड मिलने की घोषणा की खबर लगते ही उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला श़ुरू हो गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times