लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के अधीक्षक व हॉस्पिटल मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो हेमचन्द्र पाण्डेय को देहरादून स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने उन्हें चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। अभी तक कुलपति का प्रभार उत्तराखंड आवासीय विश्व विद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो एचएस धामी अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सम्भाल रहे हैं। स्वास्थ्य एवं अस्पताल प्रबंधन के रूप में तीन दशक का अनुभव रखने वाले प्रो हेमचन्द्र आर्मी मेडिकल कोर में भी पांच साल सेवायें दे चुके हैं। प्रो हेमचन्द्र के को इण्डियन मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा फेलो सम्मान भी मिल चुका है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times