Tuesday , January 27 2026

हरियाली और खिली धूप के बीच ऋषि विहार कॉलोनी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

-हमेशा की तरह बच्चों ने बड़ों की उपस्थिति में किया झंडारोहण

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इन्दिरा नगर विस्तार में मोहम्मदपुर मजरा, शहीद भगत सिंह वार्ड दो क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि विहार कॉलोनी में पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस सोल्लासपूर्वक मनाया गया।

समारोह के आयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने हमेशा की तरह छोटे बच्चों से झंडारोहण करवाया, कुकरैल जंगल की हरियाली से भरपूर वातावरण तथा सर्द हवाओं के बीच खिली धूप में पूरी आन-बान और शान से तिरंगा लहरा उठा। राष्ट्रगान के बाद लड्डुओं से मुंह मीठा कराते हुए सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर ऋषि विहार कॉलोनी के निवासियों, बच्चे, जवान और बुजुर्गों ने पूर्ण उत्साह के साथ 77वें गणतंत्र दिवस पर एक-दूसरे को बधाइयां दीं।